राजस्थान के लोक देवता हड़बूजी

 राजस्थान के लोक देवता हड़बूजी

  • यह पंच पीरो में से एक पीर है। 
  • इनका जन्म भूंडले (नागौर) में मेहाज साँखला के घर हुआ।  
  • इनके मौसेरे भाई रामदेवजी की प्रेरणा से बालीनाथ को अपना गुरू बनाया।  
ये एक अच्छे योगी, शकुनशास्त्र के ज्ञाता, सन्यासी व योद्धा थे, इनका मुख्य पूजा स्थल बेंगटी (फलौदी, जोधपुर) में है। इनके मंदिर में ‘‘इनकी गाड़ी की पूजा’’ की जाती है, जिसमें ये गायो के लिए चारा लेकर आते हैं।

  

  अगर मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर जरूर करें

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजस्थान के लोक देवता रामदेव जी

राजस्थान के लोक देवता गोगाजी